H204 Sri Ramakrishna Kathit Bodhakathaye ( श्रीरामकृष्ण कथित बोधकथाएँ )
Choose Quantity
ब्रह्म, ईश्वर, माया आदि गूढ आध्यात्मिक तत्त्वों को शास्त्रों की भाषा में समझना साधारण पाठकों के लिए कठिन होता है। परन्तु उन्हीं बातों को दैनन्दिन जीवन की घटनाओं के माध्यम से प्रस्तुत करने पर सहज की समझा जा सकता है। भगवान श्रीरामकृष्णदेव ने इन्हीं उच्च आध्यात्मिक तत्त्वों को बहुत ही सहज-सरल उदाहरणों एवं कथा-कहानियों के द्वारा उनके पास आने वाले अध्यात्म तत्त्व के जिज्ञासुओं या साधकों के समक्ष प्रस्तुत किये थे। उन्हीं कथाओं को विभिन्न ग्रन्थों से संकलित कर रेखाचित्रों के माध्यम से हम पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। जिससे पाठक गूढ़ आध्यात्मिक तत्त्वों को सरलतापूर्वक समझ कर अपने आध्यात्मिक जीवन का विकास कर सकें। हम देखते हैं प्राचीन काल से ही विभिन्न धर्मों के अवतारों ने, धर्माचार्यों ने एवं धर्मशास्त्रों ने युगोपयोगी उदाहरणों, कथा-कहानियों के माध्यम से जनसाधारण को धर्मपरायण बनाया है। श्रीरामकृष्ण द्वारा दिये गये उपदेश उनकी आध्यात्मिक उपलब्धियों का सार-तत्त्व है। ‘श्रीरामकृष्ण-कथित बोधकथाएँ’ निम्नलिखित ग्रन्थों से संकलित किया गया है — श्रीरामकृष्णवचनामृत, अमृतवाणी, श्रीरामकृष्ण-वाक्सुधा एवं श्रीरामकृष्ण-लीलाप्रसंग। प्रत्येक बोधकथाओं के अन्त में सन्दर्भ दिया गया है। श्रीरामकृष्णवचनामृत के बोधकथाओं के अन्त में जिस दिन यह उपदेश दिया गया था, उस दिन का दिनांक दिया गया है।